Asian Games 2018: India's Glorious Journey in Asiad | वनइंडिया हिंदी

2018-08-14 109

Asian games 2018 is going to be held at Jakarta, Palembang, starts from 18th of August. As we know, Host always gets supports from their fans. First Time India hosted Asian Game in 1951 at Delhi. India won 15 gold in maiden his Tournament. Another in 1962 Asian games held at Jakarta, India had won 10 gold medal and placed at third positions in Medal tally.

#asiangames2018, #asiangamesjakarta, #indiaasiangames

जब भी किसी देश में किसी बड़े टूर्नामेंट का आयोजन होता है. तो जाहिर तौर पर उसे घरेलू फैंस से काफी सपोर्ट मिलता है. मेजबान होने के कारण उस देश को मनोवैज्ञानिक फायदा मिलता है. इस बार इंडोनेशिया के जकार्ता में एशियन गेम्स का आयोजन होने जा रहा है. तो, इंडोनेशिया को काफी हद तक मेजबानी का फायदा मिलेगा. मगर, उससे भी ज्यादा भारत के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, जकार्ता इंडिया के लिए लकी रहा है. साल 1962 में जकार्ता को एशियन गेम्स की मेजबानी मिली थी. इस टूर्नामेंट में भारत ने 10 गोल्ड सहित 33 मेडल जीते थे. और मेडल तालिका में कुल तीसरा स्थान हासिल किया था. इसके बाद से कभी टॉप थ्री में जगह नहीं मिल सकी है। ये एशियन गेम्स में देश के बाहर भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. इसलिए, जकार्ता कहीं न कहीं भारत के लिए लकी साबित हो सकता है.